किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले का दुर्भाग्य है कि जदयू कोटे से बने प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव जिले में न तो प्रवास करते हैं नहीं विकास कार्यों की समीक्षा। उक्त बातें बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं गई।साथ ही कहा कि ऐसे में सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचने में कई अवरोध प्रशासनिक तौर पर दिखाई देती है जिसका घोर निंदा करता हूं।जिला स्थापना की बधाई देते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि नई सरकार बने 2 वर्षों के अंतराल में प्रभारी मंत्री का एक बार भी ना आना दुर्भाग्यपूर्ण है।
साथ ही कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों का बेलगाम होना स्वभाविक प्रक्रिया और विकास कार्यों में गतिमान ना होना यह एक दुखद विषय है ।जिला अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व को इस विषय की जानकारी देते हुए मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है ।
उन्होने कहा कि पूर्व में जदयू के विधायक रहने के कारण जदयू के जिला प्रभारी मंत्री का बनना स्वाभाविक था ।परंतु वर्तमान में प्रभारी मंत्री के भारतीय जनता पार्टी कोटे से होना अत्यंत लाभकारी है। श्री गोप ने कहा जिले की सामरिक ,भौगोलिक एवं तुष्टीकरण कर रहे राजनीतिक दलों का बढ़ते प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी मंत्री का होना अति आवश्यक है ।उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं गई।
Post Views: 179