उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठी को किया नष्ट,दो गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु 

नवादा जिले में शराब बंदी कानून को प्रमुखता से लागू करने के काम में उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।लेकिन शराब का कारोबार थम नहीं रहा है ।जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पकरी बरामा थाना के विजयपुर गांव से एक अवैध महुआ भट्टी को नष्ट किया और 400 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया गया ।

विभाग की टीम ने मौके से 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को किया भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान  विजयपुर गांव निवासी अरुण चौधरी के रूप में की गई है। वहीं नगर थाना के बुधौल गांव से भी विभाग ने सतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार करोबारियो के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।












[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठी को किया नष्ट,दो गिरफ्तार 

error: Content is protected !!