किशनगंज : नव निर्वाचित ज़िप अध्यक्षा नुदरत महजबीं ने जिला पदाधिकारी से की मुलाकात ,विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा नूदरत महजबीं के नेतृत्व में आज जिला पार्षदों की टीम ने डीएम आदित्य प्रकाश से मिलकर जिले की विभिन्न समस्या के बारे में चर्चा की। जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने मुबारकबाद देते हुए कहा की जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पांच साल का एक रोड मैप तैयार करें।







पिछले दिनों आए बाढ़ में किसानों के फसल की बड़ी क्षति हुई थी, किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए डीएम साहेब से विचार विमर्श किया गया, डीएम साहेब ने अस्वाशन दिया की 15 जनवरी तक किसानों को मुआवजा मिलने की संभावना है। खाद की किल्लत, नदी कटाव साथलों पर कटाव निरोधी कार्य, कोरोना बीमारी से बचाव पर विशेष चर्चा की गई।


इस दौरान जिला परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, अंजार आलम, जिला पार्षद भीम प्रसाद करमकार, निरंजन राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, मुफ्ती अतहर जावेद, इनामुल हक, जिला पार्षद नासिक नदीर, कैसर राही, सिकंदर हयात मौजूद रहे।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज : नव निर्वाचित ज़िप अध्यक्षा नुदरत महजबीं ने जिला पदाधिकारी से की मुलाकात ,विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!