नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा सब्जी बाजार में कपड़ा खरीदने पहुंची महिला का चोरों द्वारा मोबाइल चुराने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि महिल ने प्लास्टिक थैले में अपना मोबाइल रखा था जिसे काटकर करीब दस हजार रूपए का मोबाइल चोर ले उड़े ।
इस दरमियान महिला ने कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के लिए कहा तो दुकानदार महिला पर ही भड़क उठा । जिसके बाद दुकानदार और महिलाओं मे बहुत देर तक नोक झोंके होता रहा। बता दें कि इन दिनों सब्जी बाजार तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके में आए दिन ऐसी घटना घटती रहती है । पीड़ित महिला सुनीता देवी ने बताया कि वह दुकान में कपड़ा देखने पहुंची थी उसी दौरान उच्च कोने थैला काटकर मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
Post Views: 129