किशनगंज :एसपी किशनगंज कुमार आशीष अब बनें डॉ० कुमार आशीष,जिलेवासियों ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शोध का मूल विषय प्रतिरोध का साहित्य था.


किशनगंज /प्रतिनिधि 


किशनगंज के उर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ , सेवापरायण, तेजतर्रार एसपी कुमार आशीष बुधवार से डॉ० कुमार आशीष हो गए हैं. उन्हें ये उपलब्धि अपनी पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर आज मिली है. नयी दिल्ली स्थित विश्वविख्यात जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(JNU) के फ्रांसीसी भाषा अध्ययन संस्थान से उन्होंने फ्रेंच भाषा में BA, MA, Mphil की डिग्री आईपीएस सेवा में आने के पूर्व ही प्राप्त कर ली थी ।जबकि पीएचडी का शोध कुछ बाकि रह गया था. जिसपर उन्होंने JNU से कुछ समय का विस्तारीकरण ले लिया था. गत वर्ष, उन्होंने गृह विभाग, बिहार सरकार से अनुमति प्राप्त कर पुन: बचे हुए शोध कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया.

इस वर्ष की शुरुआत में फरवरी 2021 में उन्होंने शोध कार्य को पूर्ण कर JNU में जमा कर दिया जिसपर मूल्यांकन की प्रक्रिया के बाद आज दिनांक 29 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से पीएचडी का viva हुआ जिसमें उन्होंने अपनी रिसर्च को सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर विभिन्न सवालों के संतोषप्रद जवाब दिए. सभी परीक्षक संतुष्ट हुए और उन्हें बाकायदा पीएचडी की डिग्री से नवाजा गया. 


गौरतलब है की डॉ आशीष के शोध का शीर्षक “La transcréation comme voix de protestation : Une étude des œuvres françaises traduites en hindi (1980-2010) अंग्रेजी में (Transcreation as Protest: A Study of French Literary Works Translated into Hindi (1980-2010) था जिसमें उन्होंने सन 1980 से  2010 तक हुए फ्रेंच भाषा के 04 नामचीन उपन्यासों के हिंदी अनुवाद की भारत में प्रासंगिकता और हिंदी साहित्य पर उनके प्रभावों पर शोध किया.

उनके शोध का मूल विषय प्रतिरोध का साहित्य था. स्वाधीनता काल में ये प्रतिरोध का भाव ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ प्रदर्शित होता था जबकि वर्तमान समय में ये प्रतिरोध का भाव प्रचलित सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रदर्शित हो रहा है. जो साहित्यिक कृतियाँ फ्रांस में 100 साल पहले वहां के सामाजिक बुराइयों से लोहा लेती थी, उनके हिंदी अनुवाद लगभग वही कार्य आज के भारतीय समाज में करते प्रतीत होते हैं. हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज़ उठाने का कार्य फ्रेंच भाषा से हिंदी में अनुदित साहित्य के माध्यम से प्रतिरोध कर समाज को जगाने का ये शोध अपने आप में अनूठा और लाजवाब प्रयास है. 


डॉ आशीष के viva में शामिल होने वाले मुख्यत: डॉ किरण चौधरी ( उनकी गाइड सह सुपरवाइजर), डॉ सुशांत कुमार मिश्र ( चेयरपर्सन, फ्रेंच सेंटर, JNU), डॉ शोभा, डॉ निधि राय सिंघानी (जयपुर विश्वविद्यालय), डॉ फैज़ुल्ला खान (जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली), डॉ कुतुबुद्दीन(JNU), देव्यानी शेखर,  सिम्पी और अम्बरीश सहित कई अन्य शोधार्थी भी उपस्थित रहे. सबों ने डॉ आशीष को उनके शोध की सफलता पर हार्दिक शुभकामनायें दी हैं.

वहीँ इस मौके पर डॉ आशीष ने तमाम सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया और समाज की बेहतरी में योगदान करने की अपील भी की.वहीं किशनगंज जिले वासियों को जैसे ही उनके इस उपलब्धि की जानकारी हुई उसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है ।बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने उन्हें बधाई दी है ।














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसपी किशनगंज कुमार आशीष अब बनें डॉ० कुमार आशीष,जिलेवासियों ने दी बधाई 

error: Content is protected !!