पूर्णिया :सबकी योजना सबका विकास अभियान कर तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

सबकी योजना सबका विकास अभियान 2022-23 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजनांतर्गत जिले के सभी तकनीकी सहायक ,लेखपाल ,जिला पंचायत संसाधन केंद्र पूर्णिया एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को एक दिवसीय ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णिया पूर्व प्रखंड में स्थापित अस्थायी जिला पंचायत संसाधन केंद मैं किया गया। कार्यक्रम का श्री राजकुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी ,दीपक कुमार नोडल डी पी आर सी ,सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी तकनीकी सहायक, लेखपाल, तथा राहुल कुमार राजा ,प्रीतिश कुमार ,पंकज साह,पप्पू कुमार ,अखिलेश शाह डी पी आर सी पूर्णिया के सभी कर्मी ने संय़ुक्त रूप से शामिल हुए।






मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज बिहार सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्ष 2020-21 की भांति इस वर्ष भी आगामी 31 जनवरी 2022 तक सबकी योजना सबका विकास अभियान का संचालन किया जाना है। इस निमित्त आज एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायतों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। इसके द्वारा जिले के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, महिलाओं आदि जैसे समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज का विकास किया जाएगा।

इसके लिए 29 विभागों को समावेशित किया गया है।पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2020-21 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान (पीपुल्स प्लान कंपैन) चलाया जाएगा। इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है। जिसमें मनरेगा बाल विकास, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। साथ ही पंचायत के विभिन्न पंचायतों में क्रियान्वित गांव-गांव में ग्रामसभा के माध्यम से मिशन अंत्योदय का सर्वे कर इसका ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।











[the_ad id="71031"]

पूर्णिया :सबकी योजना सबका विकास अभियान कर तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!