नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिले के काशीचक प्रखंड में नए दो स्थान पर कुल दो व्यक्ति कोरोना जाॅच के दौरान पाॅजिटिव पाये गए हैं:- (1) ग्राम भवानी विगहा, प्रखंड काशीचक, जिला नवादा (2) ग्राम डेढ़गाॅव, प्रखंड काशीचक, जिला नवादा। मुख्य सचिव, गृह विभाग द्वारा निर्देशानुसार उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके आलोक में निम्न आदेश दिये गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी, काशीचक को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त आवागमन मार्गाें को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लाॅक कर देंगे एवं इसकी निगरानी हेतु पुलिस बल, चैकीदार, गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी काशीचक एवं संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि उक्त स्थान पर सील करने के पूर्व लोगों को अवगत करायेंगे ।ताकि लोग अपनी जीविका एवं अन्य आवश्यकताओं का प्रबंध करने का पर्याप्त समय मिल सके। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कन्टेंमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है या बाहर से कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक, अंचल अधिकारी काशीचक एवं संबंधित थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट क्षेत्र के पूरे क्षेत्र को सेनेटाजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन में कोरोना पाॅजेटिव मरीज के परिवार तथा अन्य संबंधितों को चिन्हित कर के सभी का आरटीपीसीआर जाॅच दो दिनों के अन्दर करायेंगे साथ ही कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी एवं स्वास्थ्य की नियमित जाॅच हेतु आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी दुकानें बंद रहेंगी। लाॅकडाउन की अवधि के दौरान उक्त जोन में अनिवार्य सेवाओं में छुट प्रदान की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देशित किया गया है कि डीलर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है ।
Post Views: 154