जिले के आखिरी पात्र लाभूक को टीककृत करने तक जारी रहेगा प्रयास-जिला पदाधिकारी
सूबे में वर्ष के अंत तक 10 करोड़ टीकाकरण होने में जिले का भी महत्व
दूसरे डोज की सूचना देने के लिए सभी प्रखण्डों में बनाये गए ब्लॉक वार रूम
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन को लेकर जिला स्वास्थ समिति किशनगंज पुरे अलर्ट मोड में दिख रहा है जिला स्वास्थ समिति सभी विभागों को पूरी तरह से दुरुस्त करने में लगी हुई है। जिला सूबे में वर्ष के अन्त तक 10 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में अपना योगदान देने हेतु तत्पर है. संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोविड- 19 का टीका लेना बहुत जरूरी हो गया है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा की जिले के आखिरी पात्र लाभूक को टीककृत करने तक प्रयास जारी रहेगा, जिले में सोमवार को 255 टीकाकरण दलों का गठन करते हुए जिले के सभी पंचायतों में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। घर-घर जाकर वंचितों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया वहीं इंकार वाले घरों पर रिफ्युजल रिस्पांस टीमों द्वारा जागरूक करते हुए टीका लगाया गया। कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान पात्र लाभूकों को खेतों पर जाकर भी टीका लगाया गया। इस दौरान टीकाकरण दलों का सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण भी किया जाता रहा। वहीं आगामी 30 दिसंबर को भी जिले में मेगा अभियान चलाया जाएगा। 31 दिसंबर के पूर्व दूसरे डोज से वंचित सभी लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक 75% से अधिक लोगों का प्रथम एवं 82 % से अधिक लाभुकों का सेकंड डोज का टीकाकरण किया गया है।
संक्रमण के नए स्ट्रेन से बचने के लिए जिले में टीकाकरण के साथ जांच भी आवश्यक: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया हमारे देश में कोविड-19 संक्रमण वायरस के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई परिवारों ने खुद व दूसरों की सुरक्षा के लिए कोरोना की संपूर्ण डोज ले ली है। हमारे लिए टीकाकरण सुरक्षा कवच होने के साथ ही मास्क पहनने की आदत भी हो गई है। जिले में टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच के प्रति भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ज़िले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है कि जिले से बाहर रहने वाले जिलेवासी अपने घर वापस आ रहे हैं, तो उस दौरान जिले के सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच कराना अतिआवश्यक है। इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा टीका नहीं लिया गया है, उन्हें उसी वक्त टीकाकृत करने के बाद ही वापस उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना जांच के दौरान किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हो जाती है तो उन्हें विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते जाए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। हालांकि टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बताया जिले के अंतिम पात्र लाभूक को टीकाकृत करने तक हमें अपना प्रयास जारी रखना होगा। ताकि इस महामारी को हराया जा सके।
सभी प्रखण्डों में कार्यरत है ब्लॉक वार रूम
समय से कोरोना का दूसरा डोज लेने के लिए लाभार्थियों को याद दिलाना एवं समय पूरा होने पर टीका के लिए लाभार्थी को सूचित करने के लिए जिले के सभी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक वार रूम बनाया गया है जहां तैनात कर्मी ड्यू लिस्ट के माध्यम से लाभार्थी को कॉल करके उन्हें टीकाकरण कराने के लिए कॉल कर रहे है। यह ब्लॉक वार रूम जिले के सभी 19 प्रखंडों में बनाए गए हैं और इसके लिए स्पेशल कर्मी को तैनात किया गया है जिनका मुख्य काम वैसे लोगों को कॉल करना है जिनका दूसरे डोज का समय पूरा हो गया है।
बुजुर्ग, गंभीर रोगों से ग्रसित, गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं पर विशेष नजर:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए विभिन्न जिलों में लगातार मेगा टीकाकरण एवं विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है। अधिक उम्र के बुजुर्ग, गंभीर रोगों से ग्रसित, गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं के टीकाकरण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा हैं। कुछ वैसे भी लाभार्थी मिले हैं जो टीका नहीं लेना चाह रहे थे। हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सहयोगी संस्था के द्वारा प्रेरित कर उन्हें टीकाकृत करने का काम किया जा रहा है। ताकि उक्त को पूर्णरूपेण टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।
जिले में अब तक 13.96 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:
जिले में अब तक 13 लाख 96 हजार 853 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 8.41 लोगों को प्रथम डोज व 5.55 लाख लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। जिसमें 6.99 लाख महिला एवं 6.97 पुरुष को टीकाकृत किया गया है। वहीं 18 से 44 उम्र के 8.65 लाख लोगों, 45 से 60 वर्ष के 3.41 लाख लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 1.90 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।