किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड के फुलबरिया बाजार स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन किया गया। खेल का शुभारंभ भोरहा पंचायत के मुखिया अबु बकर और जदयू नेता गोविन्दा तिवारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजन मे पहुंचे मुखिया अबु बकर ने खेल के प्रति अपनी उत्सुकता को दर्शाते हुए बताया की खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का पता चलता है।
वही जदयू नेता गोविन्दा तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल के माध्यम से व्यक्ति का शारिरीक और मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। समाजसेवी वकील आजाद ने कहा कि गांव के बच्चो मे शारिरीक बाल अधिक होता है गांवो मे इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और वे आगे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते है। कार्यक्रम मे पहुंचे कैसर आलम,शमीम आलम,गोविंद,सहेन्द्र सिंह,सफिलो, हिटलर पाठक,दीपान्शु पाठक आदि लोगो ने खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया।
Post Views: 158