नवादा /रामजी प्रसाद एवं संजय सुधांशु
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली संतन कुमार की उपस्थिति में सिरदला थाना में विभिन्न कांड में जप्त देशी विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया।
प्रभारी थनाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर सिरदला थाना कांड संख्या 471/021 में 375 एम एल विदेशी शराब, 482/021 में आठ लीटर देशी महुआ शराब, 491/021 में साढ़े सात लीटर देशी महुआ शराब, एवम 492/021 में 34 लीटर देशी महुआ शराब कुल साढ़े उन्चास लीटर देशी व 375 एम एल विदेशी शराब को जमींदोज किया गया है। मौके पर सिशिल कुमार, चुनचुन दास आदि पूलिस कर्मी उपस्थित थे।
Post Views: 133