नवादा/रामजी प्रसाद/विश्वास/रिंकु
पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत आज आठवे चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवादा सदर और नारदीगंज के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से जारी है । श्री यश पाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए पल-पल की सूचना प्राप्त कर रहे हैं।

मालूम हो कि 11:00 बजे पूर्वाहन तक के नवादा सदर प्रखंड में 26.00 प्रतिशत जिसमें पुरुष 25 % और महिला 27 प्रतिशत मतदान हुआ है। महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है ।लोकतंत्र का महापर्व में उत्सव के वातावरण में मतदान जारी है।वहीं नारदीगंज में 22.5% जिसमें पुरुष 21% और महिलाएं 24% मतदान हो चुका है ।
Post Views: 124