किशनगंज :मतगणना की तैयारी हुई पूरी, जिलाधिकारी ने मतगणना को लेकर की बैठक ,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति,पुलिस लाइन में कल होने वाले पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बताते चलें कि दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत आम चुनाव संपन्न हुआ था।जिसके मतों की गणना का कार्य मार्केटिंग यार्ड में दिनांक 26 व 27 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ प्रकाश ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय पूरा किया जाना आवश्यक है। इसके लिए मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारीयों और मतगणना कर्मियो की सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थिति अनिवार्य है, जिससे पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके तथा ससमय बज्रगृह से सीयू और मतपेटिका को निकाला जा सके। सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रातः 6 बजे विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपने अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाए और बिना वैध कागजात के कोई भी काउंटिंग हाल में प्रवेश ना करे, इसे सुनिश्चित करवाए।अगले चरण के मतगणना के बारे में योजना और रणनीति को भी उन्होंने बताया।






उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन,किशनगंज लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया को पूर्व की भांति पारदर्शी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए उद्घोषणा की कि वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाने का आदेश दिया गया है।

मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं गतिशील बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतगणना कार्य आरंभ होने से पूर्व संबंधित पंचायत के किसी भी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को माइक द्वारा उद्घोषणा कर उनके पंचायत की मतगणना प्रारंभ होने की सूचना दी जाय। किसी प्रकार की शिकायत किसी को नही रहें, अतः स्पष्ट उदघोषणा और इसकी रिकॉर्डिंग पारदर्शिता के लिए आवश्यक है।

टेढ़ागाछ प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी पंचायत की मतगणना की प्रक्रिया नियमानुकूल पूर्ण हो जाने के बाद विजेता उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाय, जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हमें किसी भी प्रकार की शिकायत को अनदेखा नहीं करना है। शिकायतों के निष्पादन में थोड़ी मेहनत हो सकती है, परंतु इससे जनसरोकार के प्रशासनिक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।इसके लिए मतगणना स्थल पर ही ब्रजेश कुमार ,अपर जिला दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर उन्हे शिकायत के निष्पादन हेतु प्राधिकृत कर दिया गया है। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतगणना कार्य को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने में विभिन्न पंचायतों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकेगा।ब्रीफिंग के समय में अपर जिला दंडाधिकारी,ब्रजेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :मतगणना की तैयारी हुई पूरी, जिलाधिकारी ने मतगणना को लेकर की बैठक ,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश