किशनगंज :जिले में सफल रहा महासर्वे अभियान ,लक्ष्य के 96 % घरों का किया गया सर्वे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • सर्वे रिपोर्ट के आलोक में 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को विशेष टीकाकरण अभियान
  • वैक्सीन से वंचित लोगों का सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूची के आधार पर किया गया सर्वे

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये 19 अक्टूबर से कोरोना टीकाकरण से वंचित लाभुकों का मतदाता सूची के आधार पर सर्वे किया गया था जो 96 प्रतिशत सफल रहा । सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेटेड करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और संकल्पित है। जिसे हर हाल में सुनिश्चित करने को लेकर किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा कराये गये सर्वे के आलोक में 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। ताकि किसी भी स्थिति-परिस्थिति में एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो।







महाअभियान में 1.24 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य:


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की 19 से 21 अक्टूबर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कराये गये महा सर्वे के आलोक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 18 वर्ष से ऊपर के 10,50912 लोग हैं जिसमें कुल 40 % लोगों को प्रथम डोज एवं 19 % लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। जिसमें 1,24,571 लोग टीके लेने के लिए सहमत हुए । जिनका आगामी महाभियान में टीकाकरण किया जायेगा | वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 30,177 लोगों ने टीके लेने से असहमति जताई। उन्होंने कहा कि अभी अनेक वार्ड छूटे हुए हैं तथा कई प्रखण्डों द्वारा सर्वे का डाटा विभागीय पोर्टल पर पूर्णतः अपलोड नहीं है।जहाँ आशा कार्यकर्ता नहीं है, वहाँ सेविका की मदद ली जा सकती है। उन्होंने दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जिन वार्डों में सर्वे हो गया है, वहाँ पुनर्सत्यापन करा लिया जाए और जहाँ सर्वे नहीं हुआ है, वहाँ अच्छी तरह सर्वे करा लिया जाए। वही जिले में अबतक कुल 7.33 लाख लोगों ने प्रथम एवं 1.80 लाख लोगों ने सम्पूर्ण टीकाकरण करवाया है |

  • बिना आधार कार्ड वाले लाभुकों का भी वैक्सीनेशन किया जाए:
    सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की छठ पर्व के शुभ अवसर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का टीकाकरण एवं टेस्टिंग हर हाल में सुनिश्चित किया जाए । राज्य भर में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट, एयरपोर्ट आदि पर कोरोना महामारी से बचाव को टीकाकरण एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए । भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाई जाए । उन्होंने कहा कि बिना आधार कार्ड वाले लाभुकों को भी वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें । ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक टीकाकरण एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए । ताकि राज्य के सभी वासियों को महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :जिले में सफल रहा महासर्वे अभियान ,लक्ष्य के 96 % घरों का किया गया सर्वे