औरंगाबाद :दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत ,तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

औरंगाबाद /प्रतिनिधि

जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप की है । जहा एक मिनी ट्रक छतरपुर से गेहूं लोड कर औरंगाबाद के लिए आ रही थी ,इसी दौरान चतरा मोड़ के समीप ओवरटेक करने के दौरान मिनी ट्रक पलट गई ।

जिसमें दो मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है।घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ।मजदूरों के गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा दो मजदूरों को रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है । इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं स्थानीय नागरिकों के द्वारा परिजनों को उचित मुआवजा मिले उसकी मांग की गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






औरंगाबाद :दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत ,तीन घायल