चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री,हरीश रावत ने किया एलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता ।सौंपेंगे विधायकों का समर्थन

कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे । मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश हरीश रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ।

हालाकि इससे पहले सुखजिंदर रंधावा के नाम की चर्चा चल रही थी ।लेकिन अब से कुछ देर पहले ही हरीश रावत ने ट्वीट कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सबसे पहले चन्नी ने ही बगावत का बिगुल फूका था ।राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक दलित वोट पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया है ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में एक मुस्त वोट कांग्रेस पार्टी को मिले ।

चरणजीत सिंह और हरीश रावत एवं अन्य नेता राज्यपाल से दावा पेश करने के लिए निकल चुके है ।हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राज्यपाल से मिलने के बाद वो मीडिया के समक्ष तमाम बातो को रखेंगे ।

मालूम हो कि सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।राज्यपाल से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने इसकी जानकारी मीडिया से दी है ।वहीं सोमवार को अकेले ही वो शपथ लेंगे अन्य मंत्री दूसरे दिन शपथ लेंगे। चन्नी के नाम की घोषणा किए जाने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री,हरीश रावत ने किया एलान

error: Content is protected !!