किशनगंज/संवादाता
सोमवार को किशनगंज महेश बथना स्थित एमजीएम रूरल हैल्थ सेंटर में इलाज रत 15 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई । मालूम हो कि अब जिले में कुल 18 मरीज है जिनका उपचार चल रहा है ।
आज जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है उनमें 9 ठाकुरगंज ,3 बहादुरगंज ,कोचाधामन 2 एवं किशनगंज 1 मरीज शामिल हैं ।सभी मरीजों को सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन सहित अन्य चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों द्वारा ताली बजा कर सम्मान पूर्वक अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया ।
Post Views: 207