बेणुगढ़ में आरसीसी पुल निर्माण कार्य शुरू । डायवर्सन नहीं होने से आवाजाही में हो रही परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

डाकपोखर पंचायत अंतर्गत बेणुगढ़ स्थित प्रधानमंत्री सड़क कटिंग में आरसीसी पुल निर्माण कार्य शुरू है,लेकिन डायवर्सन बनाने में निर्माण एजेंसी लापरवाही कर रही है।अभी तक डायवर्सन नहीं बनाया गया है। जिससे इस होकर मोटरसाइकिल, चार चक्का व भारी वाहन एवं साइकिल सवारियों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि भीषण बाढ़ में ध्वस्त प्रधानमंत्री सड़क झाला से निसन्दरा तक आवाजाही में लोगों को परेशानी तो होती ही है।इसके अलावे पुल निर्माण एजेंसी द्वारा डायवर्सन नहीं बनाने से राहगीरों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से डायवर्सन निर्माण करने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

बेणुगढ़ में आरसीसी पुल निर्माण कार्य शुरू । डायवर्सन नहीं होने से आवाजाही में हो रही परेशानी

error: Content is protected !!