भारत नेपाल सीमा :पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन किया जप्त,युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद किया है। साथ ही इस संबंध में संतोष घोष नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी में उक्त युवक की चेकिंग की गयी।

जप्त नशे का इंजेक्शन







चेकिंग के क्रम में उक्त युवक के पास से 1220 पीस नशीले इंजेक्शन की बरामदगी हुई। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस ने उक्त युवक को अपने हिरासत में ले लिया । बरामद किये गये इंजेक्शन में डायजेपम 420 पीस, लुपिजेसिक 250 पीस और 550 प्रोमे थाजिन इंजेक्शन शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक भारत -नेपाल सीमा के विभिन्न क्षेत्रों में नशीले इंजेक्शन की बिक्री किया करता था। इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाना पुलिस को मिलने पर अभियान चलाकर उक्त युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया । खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद उक्त युवक को सिलीगुड़ी न्यायालय पेश कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भारत नेपाल सीमा :पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन किया जप्त,युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल