रक्सौल /संवादाता
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि समवाय पंटोका के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार करवाई करते हुए 20 किलोग्राम चरस जप्त किया है ।मिली जानकारी के मुताबिक चरस को ऑटो में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
कार्यवाहक कमांडेन्ट अनेन्द्र मणि सिंह ने बताया कि 20 केजी चरस के साथ दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है । जब्त चरस की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये आँकी गयी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के छपकैया बीरगंज निवासी विष्णु साह सोनार के 32 वर्षीय पुत्र रामबाबू साह व बिहार के पश्चिमी चंपारण के पाली थाना के महामादी निवासी नगीना मंडल के 21 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार मंडल के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों तस्करो को नारकोटिक्स विभाग, पटना को सौंप दिया गया है।
Post Views: 206