नवादा :मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर के सामने किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /नवादा

पकरीबरावां प्रखंड के धमौल थाना अंतर्गत धमौल पीएनबी के पीछे आटा मिल के पास मंगलवार की संध्या मामूली विवाद में हुई मारपीट में घायल पड़रिया गांव के सरयुग यादव की नवादा में इलाज के दौरान मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।आक्रोशित ग्रामीण आरोपी आटा मील संचालक शत्रुघ्न रविदास के घर पर चढ़ आए।इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे तक जमकर बबाल काटा।

ग्रामीण आरोपी को घर से निकाल ग्रामीणों के हवाले किए जाने की मांग कर रहे थे।घटनास्थल पर मौजूद धमौल थाना प्रभारी नीरज कुमार के साथ धमौल थाना की पुलिस ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए संयम व बुद्धिमानी से काम ली।मौका देखकर पुलिस ने आरोपी के परिजनों को किसी तरह भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित थाना पहुंचाया।एक बार तो ऐसा लगा कि भीड़ आरोपी शत्रुघ्न रविदास के पुत्र आकाश कुमार की पीटकर जान ले लेती,परंतु पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाते हुए ले भागी।

ग्रामीणों द्वारा आरोपी के घर पर चढ़ाई की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा एवं पकरीबरावां थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार दल-बल के साथ धमौल पहुंचे। इस बीच एसडीपीओ ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया।फिलहाल आरोपी शत्रुघ्न की पत्नी कांता देवी के साथ उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री के अलावे शत्रुघ्न का भाई भरत कुमार भारती पुलिस की कस्टडी में है।दूसरी ओर, पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि उक्त मामलें में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, वे किसी भी कीमत पर बख्शें नहीं जाएंगे।

[the_ad id="71031"]

नवादा :मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर के सामने किया हंगामा

error: Content is protected !!