सांसद के हाथों पुरस्कृत हुए प्रखण्ड के टॉपर्स
टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।डॉ पी पी सिन्हा,अकमल शम्सी,अहसान अख्तर,टॉपर्स के अभिभावकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत की।प्रखण्ड अंतर्गत निजी स्कूलों के बच्चों ने डांसिंग,सिंगिंग,स्पीच में अपना जलवा बिखेरा। क्विज कम्पटीशन में नाइन स्टार क्लासेस कमाती के बच्चों ने बाजी मारी वहीं डिबेट में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सिकटी के छात्र ने बाजी मारा।सोलो सिंगिंग में अल हिन्द अकादमी सिमलमनी ने की छात्रा ने बाजी मारी।
बिहार मैट्रिक टॉपर्स सहित प्रखण्ड के मैट्रिक टॉप 10 एवं इंटरमीडिएट टॉप 05 को सम्मानित किया गया।
बिहार मैट्रिक टॉपर्स रहे शाद अरफ़ाज़,प्रखण्ड मैट्रिक टॉपर फरहनाज़ बेगम,साइंस टॉपर मिर्ज़ा ग़ालिब,आर्ट्स टॉपर गौसिया रानी एवं कॉमर्स टॉपर नीतीश कुमार को स्थानीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया।
सांसद डॉ जावेद ने अपने अभिवादन में यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ के इस कार्यक्रम की सराहना किया तथा उन्होंने कहा ऐसा कार्यक्रम होने पर इलाके के बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़ती है। संबोधन करते हुए सांसद ने छात्रों से कहा पढ़ाई अंक लाने के लिए बल्कि ज्ञान पाने के लिए करें तब आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है। यंग ग्रुप ऑफ़ टेढ़ागाछ के सदस्यों को अच्छे कार्यों के लिए शॉल देकर सम्मानित किया।
प्रखण्ड के सभी टॉपर्स को बारी-बारी से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय कुमार सिंह ने बताया जब से प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है,बच्चों के अंदर टॉप 10 में आने की ललक बढ़ गयी है जो हमारे समाज के लिए शुभ संकेत है।आगे उन्होंने कहा यंग ग्रुप के सभी सदस्य एवं स्कूल/कोचिंग संचालकों के मदद से यह संभव हो पा रहा है।
सचिव आई एच रब्बानी ने इस बार के कार्यक्रम को इतिहासिक बताया उन्होंने कहा जब इस कार्यक्रम की शुरआत हुई थी तो टॉपर्स को खोजना पड़ता था लेकिन अब खुद टॉपर्स बनने के लिए छात्र जी तोड़ मेहनत करते हैं। पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम बेहतर होते जा रहा है।रब्बानी ने सांसद सहित तमाम अतिथियों एवं अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया।
डॉ पी पी सिन्हा, अकमल शम्सी,मतीन इकबाल,निशात अनवर,विजय पूरी,अबु बसर,नोमान आलम,नफ़ीस नवाज़,उमर फारूक,नूरहान आलम,शमाएल नबी, डॉ हसनैन रजा,शौकत अली,जहरुल, जगदीश प्रसाद साह,मिष्ठु कुमार साह,अरमान आलम,एजाज़ लड्डन,आमिल तौहीदी,मुनाजिर आलम,नकीब अंजर, अबु फरहान,इमरान आलम,सरवर आलम,अकबर आज़ाद,जकी अनवर,आनंद कुमार,विजय कुमार साह,नौबहार नाजिर,नाइस आलम,नौसर आलम,सुनील कुमार,संतोष कुमार ठाकुर,एहसान हसन,एम ए हुसैन आदि ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।