नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
बंगाल में पांचवे चरण के दार्जिलिंग , कालिम्पोंग व जलपाईगुड़ी जिले में मतदान के लिए आखिरी चुनाव प्रचार बुधवार की शाम खत्म हो गया। चुनाव प्रचार के आखरी दिन त् राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साधते नज़र आये। इसी कड़ी में बुधवार को फांसीदेवा -खोरीबाड़ी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दुर्गा मुर्मू के समर्थन में फिल्मी दुनिया के अभिनेता व नेता मिथुन चक्रवर्ती लीचीपाखुरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा मुर्मु के समर्थन में वोट डालने की अपील की। आगे उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा की सरकार आने के बाद फांसीदेवा हॉस्पिटल में एसी लगाने समेत सरकारी बसों में युवतियों व महिलाओं की मुफ्त यात्रा, 18 वर्ष उम्र की युवतियों के बैंक खाते में दो लाख रुपये का हस्तांतरित, चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम आय 350 रुपये किसान सम्मान निधि योजना, पेयजल, आवास आदि योजनाओं को लागू करने की बात कही।
आगे उन्होंने कहा यहां चाय श्रमिक विगत काफी वर्षों से चाय बागानों में काम कर रहे हैं अबतक उन चाय श्रमिकों को रहने के लिए अपना जमीन नहीं है। वहीं कुछ वर्षों से आये घुसपैठियों को रहने के लिए राज्य सरकार ने जमीन का पट्टा दे दिया है और चाय श्रमिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा बंगाल में भाजपा की सरकार बनना ही बंगाल की जनता का भला है । तभी बंगाल का विकास होगा ।

आगे उन्होंने कहा किसान सम्मान निधि योजना समेत विभिन्न योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की जनता नाराज है। यही वजह है कि बंगाल की जनता सत्ता परिवर्तन कर भाजपा की सरकार बनाने का पूरा मन बना लिया है ।उन्होंने कहा कि ममता दीदी केंद्रीय योजनाओं से गरीब जनता को वंचित रख रही हैं जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटकाने और उसके लाभ से बंगाल की जनता को वंचित रखने का आरोप लगाया । साथ ही आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है लेकिन, ममता दीदी बंगाल में गरीबों को इस स्वास्थ्य योजना से भी वंचित रखे हुए हैं ।
गरीबों के हक को रोकने का काम केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य की ममता सरकार कर रही है । इसलिए बंगाल की जनता अब बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपना पूरा मन बना चुकी है । उन्होंने कहा दो मई को भाजपा 150 से अधिक सीट से जीतकर अपना सरकार बनायेगी और बंगाल से तृणमूल का सफाया होना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर 2014 से चल रही है और तभी से विकास की रफ्तार बढ़ी है। उन्होंने कहा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल काग्रेस का सत्ता से जाने का वक्त मात्र 15 दिनों का ही समय बच गया है।