किशनगंज :विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले में प्रथम दिन 3706 व्यक्तियों को दिया गया टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 110 स्थलों में हो रहा टीकाकरण ।


विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले में प्रथम दिन 3706 व्यक्तियों को दिया गया टीका


जिले में कोरोना के 151 एक्टिव मामले , बीते 24 घंटे में संक्रमण के 39 नये मामले आये सामने,


किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक मे जिले में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है| अभियान के हर दिन 7000 हजार लाभुकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है| विशेष टीकाकरण अभियान के तहत के जिले में कुल 110 टीकाकरण सत्र स्थलों का संचालन किया गया| अभियान के तहत टीकाकरण के प्रति लोगों में गजब का उत्साह दिखा| इसे देखते हुए शाम तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की उम्मीद जाहिर की जा रही है| अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लगातार टीकाकरण केंद्रों का नियमित निगरानी व निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिये संचालित अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया|

जिले में कोरोना के कुल 151 एक्टिव मामले

जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 151 एक्टिव मामले हैं| इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये हैं| फिलहाल जिले में कुल 18 एक्टिव कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं|जहा किशनगंज शहरी छेत्र में 11, बहादुरगंज में 02, किशनगंज ग्रामीण 02, पोठिया 01, कोचाधामन 01 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है | उन्होंने बताया अब तक कुल 3.69 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है| इसमें 4548 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 4412 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं| जिले में संक्रमण की दर 1.2 है तो वही रिकवरी दर 97.0 के करीब है| संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है| ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके| गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है।


विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले में प्रथम दिन 3706 व्यक्तियों को दिया गया टिका

सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 10 अप्रैल को जिले में प्रथम दिन 3706 व्यक्तियों को दिया गया टिका | जिले में कुल स्वास्थ्यकर्मियों , फ्रंटलाइन कर्मियों, आमजनों का प्रथम डोज के टीकाकरण में सूबे में कुल 56052 व्यक्तियों का टीकाकरण कर 26 वा स्थान वही स्वास्थ्यकर्मियों , फ्रंटलाइन कर्मियों, आमजनों का दुसरे डोज के टीकाकरण में सूबे में कुल 15588 व्यक्तियों का टीकाकरण कर दुसरे रैंक में है |वर्तमान में जिले में कुल 56052 लोगो को प्रथम डोज एवं 15588 व्यक्ति को दूसरा टिका लगाया गया है ।


18 अप्रैल तक बंद किए गए शिक्षण संस्थान:

नयी गाइडलाइन एवं जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिले में स्कूल और कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश है। इस निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल और कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपदा प्रबंधन की सुसंगत धाराओं के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए कैंपस को सील किया जाएगा। फूड कोर्ट, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेहड़ी आदि पर व्यक्तियों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कीया गया है । दुकान-मॉल शाम सात बजे बंद हो जायेंगे। होटल में पचीस फीसदी एक साथ होंगे। सिनेमा हाल की क्षमता का 50 फीसदी ही उपयोग होगा। मंदिर, मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रासपोर्ट में 50 फीसदी ही बैठेंगे। सरकारी कार्यालयों में सामान्य आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगा। प्राइवेट कार्यालयों एवं संस्थाओं के व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक कार्यालयों को 33% कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 50 तथा श्राद्ध एवं विवाह के लिए 200 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:


• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें|

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले में प्रथम दिन 3706 व्यक्तियों को दिया गया टीका

error: Content is protected !!