देश /डेस्क
दिल्ली दंगो में गिरफ्तार आप नेता और पूर्व पार्षद ताहिर हसैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को चार्जशीट दायर की है ।जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 70 गवाह हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान दंगे कराने की साजिश पहले ही रच ली गई थी। इसके बाद पूरे नार्थ-ईस्ट दिल्ली में दंगे भड़कने लगे थे।

कई लोगो को मार डाला गया था। चाँदबाग और जफराबाद में हुए दंगों को लेकर ये चार्जशीट दायर की गई। ताहिर हुसैन पर इन दंगों को फंड करने और इसका मास्टरमाइंड होने की बात कही गई है। दंगों को भड़काने में 1.3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फूँके गए ऐसा बताया गया है वहीं 75 गोली का भी हिसाब नहीं मिला है । चार्ज सीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्य मंत्री और आप नेता संजय सिंह पर भी सवाल खड़ा किया है ।