किशनगंज :चैनपुर से देवरी जाने वाली सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित चैनपुर से देवरी जाने वाली निर्माणाधीन सड़क के निर्माण में अनियमितता उजागर हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया सड़क में मिट्टीकरण के बाद रोलर नहीं चलाया गया है।निर्माणाधीन सड़क पर बालू लेकर जा रही ट्रेक्टर धस जाती है।उसी पर निर्माण एजेंसी द्वारा बेडमिशाली गिराया जा रहा है।

ज्ञात हो कि बेडमिशाली निर्माणाधीन सड़क से दूर दुर्गापुर में डेम किया गया है।जहाँ दुर्गापुर घाट स्थित रेतुआ नदी का लोकल बालू भारी मात्रा में मिलाया जा रहा है।जिससे सड़क निर्माण के बाद सड़क उखड़ने की संभावना जताई जा रही है।जानकर सूत्रों के अनुसार शाम से देर रात तक दर्जनों ट्रेक्टर व जेसीबी से दुर्गापुर घाट स्थित रेतुआ नदी में बालू का खनन कर भारी मात्रा में डेम किया गया बेडमिशाली में लोकल बालू मिला दिया जाता है।

बेडमिशाली में लोकल बालू मिलाने से मना करने पर एजेंसी के लोगों द्वारा ग्रामीणों को डराया जा रहा है।उनका कहना है कि बेडमिशाली में 70 प्रतिशत लोकल बालू मिलाने का प्रावधान है।एजेंसी के लोगों द्वारा भ्रमित किया जा रहा है।किसी भी कार्य स्थल पर निर्माण कार्य शुरू होने पर वहाँ बोर्ड लगाने का सरकारी निर्देश है।जिसपर निर्माण से जुड़ी जानकारी अंकित रहती है,लेकिन यहाँ अबतक बोर्ड नहीं लगाया गया है।

जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।गौरतलब है कि किसी भी नदी में बालू खनन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति लेना जरूरी होता है।लेकिन दुर्गापुर घाट में अवैध रूप से धड़ल्ले से बालू खनन कर बेडमिशाली में मिलाया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया संवेदक दवंग है।जिसके कारण वे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरत रहा है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस सड़क पर दो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।जिसमें 16 टिन गिट्टी,16 टिन बालू एवं 2 टिन सीमेंट का मैक्चर बनाकर पीसीसी ढलाई किया जा रहा है,जो प्राक्कलन के विरुद्ध है।स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता की मिलीभगत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से भौतिक सत्यापन की मांग है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :चैनपुर से देवरी जाने वाली सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

error: Content is protected !!