बंगाल /डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री सह बीजेपी नेता श्री अमित शाह ने आज खड़गपुर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया है ।मालूम हो कि रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और भारत माता की जय ,जय श्री राम के नारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।

रोड शो में श्री शाह के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे ।बता दे कि रोड शो खड़गपुर के प्रेम हरि भवन इलाके में किया गया है ।
अमित शाह ने रैली के दौरान कहा कि बंगाल की जनता हमारे साथ है. रैली में उमड़ा जनसैलाब बदलाव की निशानी है. बीजेपी की चुनावी लिस्ट पर टीएमसी के सवालों पर शाह ने कहा कि वे क्यों डर रहे हैं. सांसद भी चुनाव लड़ सकते हैं.वहीं श्री शाह ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के जीत का दावा किया है ।मालूम हो कि श्री शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर है ।