किशनगंज :कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा,187 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर सीधे नियुक्ति हेतु परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई।
जिलाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार व उनके संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी ने ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर कर्तव्य का निर्वहन किया।


गौरतलब हो कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आज दो पालियों में (प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 4:00 अपराह्न तक) आयोजित हुई।जिला में एकमात्र केंद्र संत जेवियर्स स्कूल पर उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण ,स्वच्छ तरीके से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में निर्धारित 590 परीक्षार्थी में 103 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में निर्धारित 590 परीक्षार्थी में 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस प्रकार, दोनों पाली मिलाकर 1180 परीक्षार्थियों में 187 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। विद्यालय के प्राचार्य, फादर फुलजेंस टोपनो केंद्राधीक्षक के रूप में कार्यरत रहें। रंजीत कुमार ,वरीय उप समाहर्त्ता को स्टेटिक मैजिस्ट्रेट – सह – प्रेक्षक के रूप में, राशिद आलम, डीएलएओ ने उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी तथा अमित कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने जोनल – सह – गस्ति दल दंडाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों व कर्तव्य का निर्वहन किया। शांतिपूर्ण,कदाचार रहित परीक्षा के निमित सघन अनुश्रवण हेतु समाहरणालय के आपदा कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था।


उक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजन हेतु विधि व्यवस्था के निमित शाहनवाज अहमद नियाजी,एसडीएम तथा एसडीपीओ के द्वारा परीक्षा केंद्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक द्वारा वीडियोग्राफी ,परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निषेध करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था किया गया तथा परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए स्ट्रॉन्ग रूम में प्रश्न व उत्तर पत्र जमा कराएं गए।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा,187 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

error: Content is protected !!