बिहार /आरा
भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा हाई स्कूल मोड़ के समीप रविवार की सुबह बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया।हादसे में साले की मौत हो गई।जबकि जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इलाज के दौरान उसने कोईलवर पीएचसी में दम तोड़ दिया।वही जख्मी जीजा का इलाज कोईलवर पीएचसी कराया जा रहा है।
घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है।जबकि जख्मी उसका जीजा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी रामाज्ञा सिंह का पुत्र उत्पल कांत है।
इधर मृतक के मामा पप्पू यादव ने बताया कि वह सुबह अपने जीजा उत्पल कांत के साथ बाइक पर पीछे बैठकर परीक्षा देने पटना स्थित गांधी मैदान जा रहा था।इसी बीच धनडीहा हाई स्कूल मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया।जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान लवकुश कुमार ने दम तोड़ दिया।जबकि जख्मी उसके जीजा इलाज कराया जा रहा है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।