बिहार : शराब तस्करों के खिलाफ डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है पुलिस ,खोजी कुत्ते ने ढूंढ़ निकाला अवैध शराब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /संवादाता

बिहार पुलिस अब शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ले रही है ।बता दे कि बिहार में शराब बंदी है उसके बावजूद अलग अलग जिलों से हर दिन शराब मिलने की खबरे आती रहती है ।शराब को लेकर बिहार सरकार हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहता है ।जिसके बाद अब पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद ले रही है।

ताज़ा मामला कटिहार जिले का है ,जहां पुलिस के द्वारा शराब तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें खोजी कुत्ते की मदद ली गई। खोजी कुत्तों ने करीब 100 लीटर शराब ढूंढ़ निकाला है ।जिले के कोढा थाना क्षेत्र के रानी घाट इलाके में यह विशेष अभियान चलाया गया है ।नदी के किनारे छुपा कर रखे गए शराब को कुत्ते ने ढूंढ़ निकाला है ।

एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पूर्णिया से लाए गए डॉग स्क्वायड की मदद से 100 लीटर शराब जप्त किया गया है साथ ही पुलिस के द्वारा दो लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है ।

[the_ad id="71031"]

बिहार : शराब तस्करों के खिलाफ डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है पुलिस ,खोजी कुत्ते ने ढूंढ़ निकाला अवैध शराब

error: Content is protected !!