दिल्ली : श्री जयदीप भटनागर ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

श्री जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया है ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि श्री भटनागर भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह दूरदर्शन समाचार में कमर्शियल, सेल्स तथा मार्केटिंग डिविजन के प्रमुख रहे हैं।






मालूम हो कि श्री भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया (20 देश कवर किए जाने वाले) में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे।गौरतलब हो कि पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले श्री भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं। बता दे कि श्री भटनागर ने श्री कुलदीप सिंह धतवालिया के 28 फरवरी 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है।






[the_ad id="71031"]

दिल्ली : श्री जयदीप भटनागर ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला

error: Content is protected !!