बिहार /सहरसा
नदी में नहाने गई दो सगी बहनों के डूबने का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक सौर बाज़ार थाना क्षेत्र में दोपहर को नहाने गई दो सगी बहनें नहीं में डूब गई ।डूबने से जहा एक कि मौत मौके पर ही हो गई वहीं दूसरी बहन कि हालात नाजुक बताई जा रही है ।
घटना काँप दाहू भरना वार्ड 05 की है जहा मौसम कुमारी पिता पप्पु शर्मा की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरी बहन को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।वहीं इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है ।
Post Views: 188