झारखंड /रांची
झारखंड विधानसभा में सोमवार को अनुपूरक बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में पहुंच गए। बीजेपी विधायकों द्वारा नियोजन नीति के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया । बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं करने पर जमकर विरोध जताया और नारेबाजी भी की।
इसके अलावा नियोजन नीति रद किए जाने का भी विरोध किया। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार ने बगैर ठोस कारण नियोजन नीति को रद किया। हालांकि इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।वही
विपक्ष के इस हंगामे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष सदन को बाधित कर जनहित के मुद्दों से भागने का काम कर रही है।
Post Views: 214