बिहार :पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन ,हथियार बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /बक्सर

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नावानगर थाना की पुलिस ने केसठ गाँव निवासी मनोज यादव उर्फ मुरुल यादव,पिता- स्व राजदेव यादव के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है ।
 थानाध्यक्ष सजंय कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर करवाई कि गई जिसमें यह सफलता मिली है ।






बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि केसठ गाँव में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित किए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन कर  नावानगर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया वही मौके से घर मालिक मनोज कुमार यादव उर्फ मुरुल यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि इस दौरान मौके से एक देशी कट्टा,एक कारतूस का खोखा,एक छोटा पिलेट,पांच स्प्रिंग,चौदह लोहे का कील,एक ट्रिगर, एक हैमर,पांच लोहे का पिलास, दो छेनी,पेचकस,दो हथौड़ी,तीन लोहे का रेती,एक कटर मशीन,एक पाइप रिंच बरामद किया गया है।पुलिस इस सफलता के बाद फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है साथ ही स्थानीय लोगों से भी पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है ।






[the_ad id="71031"]

बिहार :पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन ,हथियार बरामद

error: Content is protected !!