बंगाल /डेस्क
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आज अपने बंगाल दौरे के क्रम में सर्व प्रथम मालदा पहुंचे और यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए । श्री नड्डा ने मालदा में रोड शो किया । श्री नड्डा के रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ी ।वहीं श्री नड्डा ने मालदा में सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर का दौरा किया।उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने साहपुर गांव में कृषक सुरक्षा सहभोज कार्यक्रम में किसानों के साथ खाना खाया एवं गौ सेवा किया ।

मालदा में भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। PM ने किसान सम्मान निधि के तहत एक साल में 6,000 रुपए किसानों के सम्मान के लिए देने का फैसला किया था। लेकिन ममता दीदी ने अपनी जिद के कारण इसे बंगाल में लागू नहीं होने दिया ।

श्री नड्डा ने कहा कि आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी। ममता जी अब चुनाव आ गए हैं। अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत । श्री नड्डा ने कहा जनता अब ममता दीदी को टाटा करने वाली है। श्री नड्डा ने कहा मैं देख रहा हूं कि बंगाल की जनता ने टोलाबाजी की सरकार, कटमनी वाली सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना तय कर लिया है ।श्री नड्डा ने यहां श्री रविन्द्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे । यहां से श्री नड्डा नवदीप के लिए रवाना हुए जहा वो परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे ।