उत्तर प्रदेश :ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को बखूबी निखार रहा है शिव नाडर फाउंडेशन ,शिक्षा की गूंज से लाभान्वित हो रहे हैं बच्चे बच्चियां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश/सिकंदराबाद 


ग्रामीण क्षेत्रों में शिव नाडर फाउंडेशन बीते कई वर्षो से शिक्षा की अलख जगा रहा है। फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे बेहतरीन कार्यों से प्रतिभावान बच्चे बच्चियां लाभान्वित हो रही है । फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक ललितेंद्र भारतीय ने बताया कि  कोरोना काल के चलते बच्चों के स्कूल ना जाने को लेकर फाउंडेशन ने अनूठी पहल शुरू की। जिस कार्यक्रम का नाम फाउंडेशन ने शिक्षा की गूंज रखा ।






श्री भारतीय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन के कार्यकर्ता  गांव गांव जाकर बच्चों को उनके घर पर ही शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया सिकंदराबाद व दादरी विकास क्षेत्र के गांव तिलबेगमपुर ,बेर बादशाहपुर और जारचा ,कलोदा में शिक्षा इनीशिएटिव शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा की गूंज कार्यक्रम पिछले 15 दिनों से संचालित किया जा रहा था।

श्री भारतीय ने कहा कि 500 छात्र एवं 400 प्रौढ़ शिक्षार्थी लाभान्वित हुए । श्री भारतीय ने कहा आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे साथ ही कहा कि संस्था का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चो को भी उच्य कोटि की शिक्षा प्राप्त हो जिससे वो देश और राज्य का नाम रौशन कर सके । 






शिक्षा इनीशिएटिव परियोजना के निदेशक श्री रॉबिन सरकार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए फाउंडेशन के सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है ।

[the_ad id="71031"]

उत्तर प्रदेश :ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को बखूबी निखार रहा है शिव नाडर फाउंडेशन ,शिक्षा की गूंज से लाभान्वित हो रहे हैं बच्चे बच्चियां

error: Content is protected !!