किशनगंज /चंदन मंडल
गलगलिया पुलिस ने सोमवार को गलगलिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया. गलगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई अजय सिंह के नेतृत्व में सिलीगुड़ी से चक्करमारी की ओर से आ रही मारुति सुजुकी को मधनिषेद गलगलिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के लिए रोका गया.
चेकिंग के क्रम में उक्त मारुति सुजुकी से नीले रंग के बैग में छिपा कर रखे रॉयल ब्लू की 51 बोतल 750 एमएल की तथा 2 बोतल बियर बरामद की गई . वहीं भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होने की सूचना मिलने पर गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश तुरंत मधनिषेद चेकपोस्ट पर पहुंच कर मारुति सुजुकी में सवार तीन व्यक्तियों को अपने हिरासत में ले लिया और वाहन को थाना ले लायी .
गलगलिया पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों का नाम सुभाष कुमार उम्र 32 साल, धर्मेंद्र ठाकुर, उम्र 26 साल व दोनों साकिन वैशाली, जिला वैशाली और विनोद कुमार साह उम्र 44 साल थाना जाले , जिला दरभंगा ( बिहार ) बताया गया है . राज्य में परिवहन कर अवैध शराब खरीद बिक्री करने हेतु गलगलिया थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश के द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ गलगलिया थाना कांड संख्या 2/21 दर्ज कर नई उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) 41(1) के तहत मामला दर्ज कर किशनगंज न्यायालय जेल भेजने की प्रकिया जारी है .