देश/डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में चाइनीज वायरस के 75,829 नए मरीज मिले है ।वहीं इस अवधि में 940 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।
जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 65,49,374 हो गई है । जिसमें 9,37,625 सक्रिय मामले है और 55,09,967 ठीक हो चुके है ।बीमारी से अब तक मरने वालो कि संख्या 1 लाख 1 हजार 782 पहुंच चुकी है ।
कल(3 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,89,92,534 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,42,131 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Post Views: 211