बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार हुई आयोजित,जमीन सबंधित 07 मामलों का किया गया निष्पादन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार के दौरान थाना क्षेत्र के जमीन संबंधित 31 मामलों की सुनवाई अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में किया गया।

जहां 31 में से 07 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर एवं कागजातों का अवलोकन कर किया गया। वहीं शेष 24 मामलों में अगली तारीख मुकर्रर करते हुए क्षेत्र में अमन चैन व शांति बनाए रखने का आदेश दोनों पक्षों के लोगों को अधिकारियों के द्वारा दिया गया।


बताते चले की जमीन संबंधित छोटे-मोटे विवादों की निपटारा हेतु एवं क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल व विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार भी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

अंचल अधिकारी आशीष कुमार, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार एवं मौक़े पर मौजूद थानाध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार की मौजूदगी में क्षेत्र की जमीन संबंधित 31 विवादों की सुनवाई हेतु दोनों पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर बुलाया गया था।जहां इस क्रम में 07 मामलों का निष्पादन कर शेष 24 मामलों में अगली तारीख मुकरर की गयी।

बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार हुई आयोजित,जमीन सबंधित 07 मामलों का किया गया निष्पादन

error: Content is protected !!