पुलिस ने छापेमारी में 1.17 लाख रुपये के 16,375 लॉटरी टिकट किए जब्त, आरोपी फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज पुलिस ने अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रूईधाशा वार्ड नंबर-23 में अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है।

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समशेर उर्फ छेदी के घर पर छापेमारी की। यहां से 16,375 अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुए। इन टिकटों की कीमत करीब 1.17 लाख रुपये आंकी गई है।

छापेमारी के दौरान आरोपी समशेर उर्फ छेदी को पुलिस की भनक लगते ही वो मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ टाऊन थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लॉटरी कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियां कम होंगी।

इस कारवाई में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, पुलिस कर्मी नीतीश कुमार, सुधीर कुमार सहित टाऊन थाना के अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

पुलिस ने छापेमारी में 1.17 लाख रुपये के 16,375 लॉटरी टिकट किए जब्त, आरोपी फरार

error: Content is protected !!