टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ, बीएलए एवं पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्री अजय कुमार ने की।
बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मृत व्यक्तियों के नामों को मतदाता सूची में शामिल न किया जाए और जिन व्यक्तियों का पलायन हो गया है, उनके बारे में सटीक जानकारी दर्ज की जाए।
उन्होंने सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से संबंधित फॉर्मों की जांच-पड़ताल कर उन्हें सही ढंग से भरकर तत्काल अपलोड किया जाए। फॉर्म जमा करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
श्री अजय कुमार ने यह भी कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है।
अतः सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करें।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया एवं आवश्यक सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।