किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढागाछ थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के समाधान के लिए विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार का उद्देश्य आम जनता की जमीन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निपटारा करना था।
जनता दरबार में कुल 15 भूमि विवादों से संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। इनमें से 5 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 10 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है, जो आगामी शनिवार को होगी।इस जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार ने की।
उनके साथ सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार तथा सरकारी अमीन आशीष कुमार भी उपस्थित रहे।जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों फरियादी अपने जमीन संबंधी विवाद लेकर पहुंचे।
इनमें से कुछ मामलों में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी पाई गई, जिसके कारण उन्हें अगली तिथि के लिए स्थगित किया गया। ऐसे पांच मामलों की अगली सुनवाई अगले शनिवार को होगी।कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सभी मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी और नियमानुसार समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।सीओ शशि कुमार ने जनता से अपील की कि वे भूमि विवादों में हिंसा या तनाव से बचें और ऐसे मामले न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ हर शिकायत की जांच करेगा।