सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में संस्कृति ज्ञान महा अभियान कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अभियान पूरे देश में एक साथ 16 जुलाई से किया गया है शुरु 

किशनगंज/प्रतिनिधि

 सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज के प्रागंण में आज विद्यालय के प्राचार्य सह संस्कृत शिक्षा के प्रांत प्रमुख नागेंन्द्र कुमार तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारीगण एवं विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संस्कृति ज्ञान महा अभियान का उद्घाटन किया गया। यह अभियान पूरे देश में एक साथ 16 जुलाई से शुरु किया गया है। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नागेंन्द्र कुमार तिवारी ने संस्कृति बोध परियोजना के सभी पक्षों पर चर्चा करते हुए संस्कृति ज्ञान के उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के सभी वर्गों को इतिहास के महान् विभूतियों के बारे में अवगत कराया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, आचार्य एवं दीदी नगर के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी देंगे एवं अपनी संस्कृति को सुरक्षित करने एवं महापुरुषों के जीवन का अनुकरण करने के लिए आह्वान करेंगे। 

प्राचार्य श्री तिवारी ने बताया कि यह पुस्तक साधारण पुस्तक नहीं अपितु यह एक छोटे स्वरुप में दिखने वाला एक बड़ा धार्मिक ग्रन्थ है। बच्चे ही नहीं अपितु घर के बड़े बुजुर्गो को भी इसे पढ़ने कि आवश्यकता है। इसमें भारत की पवित्रतम नदियों का इतिहास, धार्मिक स्थलों का इतिहास, हमारे ऋषिमुनियों के बारे में जानकारी,सभी देवी देवताओं की जानकारी, भारतीय वैज्ञानिकों, महापुरुषों तथा भौगोलिक इतिहास, एवं हमारे वीर योद्धाओ की देशभक्ति से परिचित होकर समाज के लोगों में अपने देश, धर्म के प्रति आत्मीय भाव विकसित हो सकेगा।

अंत में उपाध्यक्ष द्वय  शिशिर कुमार दास तथा नंदकिशोर पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष नाथ नाथून प्रसाद  ने अपने-अपने विचार रखें। शिशिर कुमार दास ने अंत में अध्यक्ष आशीर्वचन प्रदान किया।

सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में संस्कृति ज्ञान महा अभियान कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन 

error: Content is protected !!