संवाददाता/पोठिया
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के किशनगंज -ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर बेलवा से पहले मदारी टोला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक एंबुलेंस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही एंबुलेंस में सवार दो होमगार्ड जवान भी चोटिल हुए हैं। घायल होमगार्ड जवानों की पहचान सोने लाल और मैगलू सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एंबुलेंस ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया के जगलाभीट्टा में हुए एक अन्य सड़क हादसे में मृत एक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल ले जा रही थी। उस हादसे में एक टोटो और चार पहिया वाहन की टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसी दौरान किशनगंज के डीएम विशाल राज ठाकुरगंज से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्होंने हादसे को देखते हुए तुरंत अपने बॉडीगार्ड को निर्देश दिया कि सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जाए। डीएम के निर्देश पर उनके एस्कॉर्ट वाहन के बॉडीगार्ड ने घायलों को अपने वाहन में अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक और मोटरसाइकिल सवार की हालत नाजुक है, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, होमगार्ड जवानों को भी सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा दी जा रही है।