टेढ़ागाछ मुख्य बाजार में नाला और सड़क निर्माण की मांग तेज, गंदगी से लोग बेहाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय की उपेक्षा पर भड़की जनताविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय दुकानदारों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों में गहरी नाराजगी है। क्षेत्र में नाला नहीं होने और सड़क जर्जर रहने के कारण पूरे बाजार क्षेत्र में लगातार गंदगी फैली रहती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय दुकानदार अर्जुन कुमार साह एवं सुरेंद्रनाथ बैठा ने कहा कि बाजार की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

सड़क पर जलजमाव और गंदगी के कारण न केवल ग्राहक परेशान होते हैं, बल्कि टेढ़ागाछ हाई स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है। स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, दुकानदार एवं छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी किशनगंज से मांग की है कि टेढ़ागाछ मुख्य बाजार की बदहाल सड़कों की मरम्मत एवं आरसीसी नाला का निर्माण अविलंब कराया जाए।

लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो प्रशासन ध्यान देता है और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस समस्या को गंभीरता से लेते हैं। जनता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।

नाला नहीं होने से पानी की निकासी बाधित जर्जर सड़कें, कीचड़ और जलजमाव से आवाजाही मुश्किल स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को संक्रमण व फिसलन का खतरा प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जनता की मांगें मुख्य बाजार में आरसीसी नाला का निर्माण मुख्य सड़क की शीघ्र मरम्मत साफ-सफाई एवं नियमित जलनिकासी की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो यह मुद्दा अब केवल सुविधा का नहीं, बल्कि जन-स्वास्थ्य और शिक्षा से भी जुड़ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि जिला प्रशासन इस पर अविलंब संज्ञान लेगा।

Leave a comment

टेढ़ागाछ मुख्य बाजार में नाला और सड़क निर्माण की मांग तेज, गंदगी से लोग बेहाल

error: Content is protected !!