KishanganjNews:डीएलएड की छात्रा के लापता होने की प्राथमिकी करवाई गई दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पौआखाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के लापता होने की प्राथमिकी शुक्रवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है।युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती एक कॉलेज में डीएलएड की पढ़ाई कर रही थी।

घर दूर रहने के कारण पास में लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी।30 जून को युवती की अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। बातचीत में युवती ने अपने घर आने की बात कही थी।लेकिन युवती उस दिन अपने घर नहीं पहुंची।पिता को लगा की वह अपने दोस्त के घर गई होगी।लेकिन जब वह घर वापस नहीं पहुंची।तब परिजनों को चिंता सताने लगी।युवती के पिता जब लॉज पहुंचे, तब लॉज में भी छुट्टी रहने के कारण बंद रहने की जानकारी मिली।

परिजनों ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की।अपने रिश्तेदारों के पास भी पता लगाया,लेकिन वह नहीं मिली।पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।युवती की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

Leave a comment

KishanganjNews:डीएलएड की छात्रा के लापता होने की प्राथमिकी करवाई गई दर्ज

error: Content is protected !!