किशनगंज/प्रतिनिधि
मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रुप से शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।फ्लैग मार्च सदर थाना से निकाला गया।
एसडीएम व एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की।
एसडीएम व एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया।जो बस स्टैंड, अस्पताल रोड, गांधी चौक , फल पट्टी, लोहारपट्टी आदि स्थानों से होकर गुजरा।साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अन्य ऐसी किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई।एसपी सागर कुमार ने बताया कि जिले के कुछ पॉइंटों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थलों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।जिले में सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की गई है।फ्लैग मार्च में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार व अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।