भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो भाई गिरफ्तार,एसएसबी एवं गलगलिया पुलिस की संयुक्त कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

393 ग्राम चांदी, 29 ग्राम सोना, 02 वेट मशीन, 07 मोबाइल जब्त

गलगलिया/दिलशाद

बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई में 260 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत नेपाल बॉर्डर के समीप भारतीय क्षेत्र के गलगलिया थाना अंतर्गत गलगलिया के दरभंगिया टोला के एक घर में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री का धंधा चलाया रहा है।

जिसकी सूचना गलगलिया थाना को दी गई। जिसके बाद एसएसबी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर संयुक्त रूप से गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला गाँव स्थित मोहम्मद जुनैद
के घर में संयुक्त रूप से उक्त घर की सघन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान घर के भीतर छिपा कर रखे 260 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की गई।

साथ ही उक्त घर से 42,190 भारतीय रुपए एवं 52,740 नेपाली रुपए, 393 ग्राम चांदी, 29 ग्राम सोना के साथ 02 वेट मशीन बरामद की गई। जिसके बाद मौके से दो भाई मोहम्मद इकबाल एवं मोहम्मद सोनू दोनों पिता मोहम्मद जुनैद साकिन दरभंगिया टोला, थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई करने के बाद जब्त संदिग्ध ब्राऊन शुगर के साथ दोनों गिरफ्तार भाइयों को गलगलिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

साथ ही गलगलिया पुलिस उक्त दोनों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं इस कार्रवाई में गलगलिया के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, किरण कुमारी, चौकीदार विनोद कुमार राय, गोपाल कुमार, सुमन कुमार, रोशन नोनिया के साथ एसएसबी 41वीं बटालियन के एएसआई भागवत सिंह के साथ अन्य जवान ने भूमिका निभाई।

भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो भाई गिरफ्तार,एसएसबी एवं गलगलिया पुलिस की संयुक्त कारवाई

error: Content is protected !!