संवाददाता/ किशनगंज
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है ।जिसके बाद किशनगंज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है ।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बढ़ते मामले को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।सिविल सर्जन राज कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कि हम लोग पूरी तरह से सावधानी बरत रहे है ।
उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का जरूर उपयोग करे ।वही उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्षम है और सारी व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है।
सिविल सर्जन ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवा,बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर आदि अस्पताल में उपलब्ध है वही उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है बस सावधानी बरतने की जरूरत है।वही जिले को पांच एम्बुलेंस मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को अधिक सुविधा मिलेगी और जनता अधिक से अधिक लाभ उठा पाएगी।