किशनगंज /प्रतिनिधि
ठाकुरगंज प्रखंड के सालगुड़ी के नजदीक एनएच 327 ई ओवरब्रिज पर बुधवार को रात के लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे जिया पोखर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय मासूम पिता अब्दुल हयात के रूप में हुई है जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की पहचान 19 वर्षीय फिरोज आलम पिता फरजूल हक और 18 वर्षीय अफसर आलम पिता मोहम्मद कालू के रूप में हुई है सभी जियापोखर थाना क्षेत्र के मिरचान बस्ती वार्ड नंबर 14 के निवासी हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.इस घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है ।