प्रधानमंत्री मोदी वोट के सौदागर और लफ्जों के बाजीगर है : अख्तरुल ईमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जोरदार निशाना साधा है।मालूम हो कि 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे है। जहां पटना में वो रोड शो करेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है ।

उसी क्रम में मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी वोट के सौदागर और लफ्जों के बाजीगर है। वो शब्दों की बाजीगरी दिखाएंगे और वोट की सौदागरी करेंगे।

अख्तरुल ईमान ने आगे कहा की हद तो उस दिन हो गया जब कश्मीर में नौजवानों की हत्या हुई और उस दिन भी वो बिहार में आकर वोट की राजनीति करते रहे।

उन्होंने कहा कि यदि वो आ रहे है तो क्या पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्व विद्यालय का दर्जा प्रदान करेंगे या फिर सीमांचल में जो पलायन हो रहा है उसे रोकने के लिए किसी फैक्टरी की घोषणा वो करेंगे। उन्होंने कहा कि वो पटना आ रहे हैं और इसके लिए पटना को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

लेकिन किशनगंज,पटना छपरा,बेगूसराय में मुस्लिम युवकों की हत्या कर दी गई और मुसलमानों में खौफ पैदा किया जा रहा है अगर ठोस कानून बनता है तो हम समझेंगे कि उन्हें हमारे दुख दर्द की चिंता है ।

Leave a comment

प्रधानमंत्री मोदी वोट के सौदागर और लफ्जों के बाजीगर है : अख्तरुल ईमान

error: Content is protected !!